logo

मोइनुद्दीन सरकार के उर्स के मौके पर निकला चादर जुलूस

नीमच। हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक कुतुब ए मालवा हजरत मोइनुद्दीन सरकार रहमतुल्ला अली का 15 उर्स मुबारक कमेटी द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास एवं भव्यता के साथ तीन दिवसीय आयोजन में बनाया जा रहा है जिसके तहत विभिन्न कार्यक्रम यहां आयोजित हो रहे हैं हजरत मोइनुद्दीन सरकार के उर्स के मौके पर 4 मई गुरुवार को समाजसेवी व पूर्व जिला कांग्रेस महामंत्री सलीम कुरैशी के नेतृत्व में मुस्लिम समुदाय द्वरा  रिसाला मस्जिद से चादर जुलूस के रूप में निकाली गई यह चादर जुलूस नूतन स्कूल मार्ग महेश सर्कल फ्रूट मार्केट फावारा चौक रोडवेज बस स्टैंड नीमच सिटी रोड होता हुआ हजरत मोइनुद्दीन सरकार की दरगाह उर्स स्थल पर पहुंचा।जहां देश में अमन चैन शांति भाईचारे के साथ साथ देश के विकास और तरक्की की दुआएं मांगी गई और मोइनुद्दीन सरकार की मजार पर चादर पेश की गई।

Top