logo

सूफियाना कव्वाली ने देर रात बांधा समा, उमड़ रहे जायरीन

नीमच। हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती र.त.आ. का 15 वां राष्ट्रीय सद्भावना उर्स विभिन्न धार्मिक आयोजनों के साथ जारी है। जिस पर प्रतिदिन जायरनों की संख्या में वृद्धि हो रही है। उर्स की श्रंखला में 3 मई बुधवार को महफिले शमां में आयोजित कव्वाली एवंम धार्मिक नातियां कलाम के दौरान रात्रि में सरकार के आस्ताने पर कव्वालों की शानदार महफिल सजी ।जिसमें उमर कव्वाल पार्टी नीमच ने जब यह मंजर इश्क तेरा करम के परदे उठा रहा है..... नबियों में अफजल चेहरा मेरे नबी का...अकरम साबरी एंड पार्टी एवं दानिश-मोनीश एंड पार्टी रामपुर उ.प्र, ने एक से बढ़कर एक कव्वालियां प्रस्तुत कर महफिल में समा बांध दिया। कव्वालों ने तेरा दर मिला तो जहां मिला मेरे मोइनुद्दीन सरकार तेरा दर मिला जिसे तु मिला तो खुदा मिला, तेरी जुस्तजू़ में जो खो गया उसे जिंदगी का मकान मिल गया...... के यह इनका ही तसव्वुर है । महफिल हो या तनहाई मोइनुद्दीन सरकार शहाबुद्दीन सरकार..... बस एक ही जलवे में हम हो गए शहजाई..... मेरे मोइनुद्दीन बाबा पिछड़ों को मिलादे..... मेरी फूटी हुई तकदीर बना दे जिसने पकड़ा तेरा दामन उसका हो गया बेड़ा पारं.....यह सब मेरे कमली वाले का सदका मोहम्मद का ना होते तो कुछ भी ना होता..... ये रुतबा है मोहम्मद का तसव्वुर में चले आते तुम्हारे क्या बिगड़ जाता .... तुम्हारा आदि कव्वालियां प्रस्तुत कर जायरिनों लोगों का दिल जीत लिया। इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप अरोरा, सेक्रेट्री सईद भाई चौधरी, जाकिर हुसैन,साबिऱ हुसैन,अब्दुल हकीम सूबी,महमूद भाई ,हाजी नौशाद चौधरी,पूर्व पार्षद इकबाल कुरैशी,मो.महमूद कान्नोड़, हाजी रजाक भाई कमेटी के मेंबर सहित जहूर बाबा ,हमीद अब्दुर्रहीम भाई अनेक गणमान्य लोगों ने सरकार के आस्ताने मैं शीश नवाकर क्षेत्र में खुशहाली अमन चैन की दुआ की। उर्स में चित्तौड़गढ़,भीलवाड़ा, कोटा, उदयपुर, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, अजमेर, जयपुर, रतलाम, मंदसौर, जावरा, इंदौर आदि जगहों से जायरीनों ने भाग लिया।मोइनुद्दीन सरकार के आस्ताने को आकर्षण विद्युत बल्बों से सजाया गया पेड़ पर भी लाल एवं विभिन्न रंग-बिरंगे बल्बों की आकर्षण रोशनी की गई। कव्वाली के लिए विशाल पंडाल सजाया गया है। जिसमें कव्वाली के दौरान रात्रि 7:00 बजे दूधिया रोशनी का प्रबंध भी किया गया जो सभी जायरिनो के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा।

Top