logo

शिवघाट पुलिया के समीप मिली अज्ञात बुजुर्ग की लाश,पुलिस पहुची मोके पर, मामला लिया जाँच में

नीमच। बघाना थाना क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले शिवघाट के समीप स्थित रेलवे पुलिया के समीप एक बुजुर्ग की लाश मिलने से इलाके में दहशत का माहौल बन गया।लाश की सूचना मिलते ही बघाना पुलिस मौके पर पहुंची ओर मौके का पंचनामा बनाकर वृद्ध के शव को जिला चिकित्सालय लाया गया जहां उसके शव को चीर गृह में रखा गया है वही पुलिस अब घटना की जांच में जुट गई है उक्त घटनाक्रम गुरूवार सुबह  बघाना थाना क्षेत्र स्थित शिवघाट के समीप मौजूद पुलिया के पास का बताया जा रहा है जानकारी के अनुसार यहां निवास कर रहे लोगों को अल सुबह एक बुजुर्ग व्यक्ति की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में दिखी। रहवासियों की सुचना पर बघाना थाने में पदस्थ एएसआई कैलाश सोलंकी सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची।ओर पुलिस ने पंचनामा तैयार का शव को जिला अस्पताल स्थित पीएम रूम में रखवाया गया है।बघाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुजुर्ग ने भगवा रंग का कुर्ता-पजामा पहन रखा है और बड़े बाल व दाड़ी है। मृतक की उम्र लगभग 55 से 60 वर्ष है। शव के पास से पहचान पत्र या अन्य कोई दस्तावेज नहीं मिले है जिससे कि यह ज्ञात हो सके कि शव किसका है बुजुर्ग की मोत का प्रथम दृष्टया कारण चलती ट्रैन से गिर कर मौत होना माना जा रहा है। क्योंकि उक्त मृतक से सिर सहित शरीर के अन्य हिस्सों में चोट के निशान है बघाना पुलिस ने अपील की है कि अगर किसी को भी उक्त व्यक्ति के संबंध में कोई भी जानकारी हो तो, बघाना थाने के फोन नंबर 70491-42030 व 70491-42062 पर संपर्क कर जानकारी दे।

Top