नीमच। राजगुरु नाथ योगी संगठन एवं योगी समाज के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार को स्थानीय किलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में योगी समाज के आराध्य गुरु गोरखनाथ का प्राकट्य पर्व जयंती महोत्सव प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी बड़े ही हर्षोल्लास एवं विभिन्न गतिविधियों के साथ मनाया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में समाज जन महिला पुरुष यहां एकत्रित हुए और समाज उत्थान सुख शांति समृद्धि व समाज पर आराध्य देव की छत्रछाया बनी रहने को लेकर कामनाएं की गई। नाथ योगी समाज के सदस्य प्रभु नाथ योगी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी राजगुरु नाथ योगी संगठन एवं योगी समाज के संयुक्त तत्वाधान में योगी समाज के आराध्य गुरु गोरखनाथ का प्राकट्य उत्सव जन्म जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई है इस दौरान यहां समाज के महिला और पुरुष एकत्रित हुए हैं और समाज की सुख शांति समृद्धि व समाज पर आराध्य देव का आशीर्वाद बना रहे इस बात की कामना यहां की गई है।