logo

बंगला बगीचा संघर्ष समिति की आवश्यक बैठक रविवार को गांधी वाटिका में

नीमच। बंगला बगीचा संघर्ष समिति की आवश्यक बैठक रविवार सुबह 10:00 बजे गांधी वाटिका में रखी गई है । बंगला बगीचा संघर्ष समिति के बैनर तले बंगला बगीचा क्षेत्र के रहवासी लंबे समय से व्यवस्थापन नियम में संशोधन करने की मांग कर रहे हैं । नगर पालिका अध्यक्ष, विधायक, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष, सहित मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा भी व्यवस्थापन नियम में संशोधन करने का आश्वासन दिया जाता रहा परंतु आज दिनांक तक व्यवस्थापन नियम में किसी प्रकार का कोई संशोधन नहीं हुआ है । जिसको लेकर बंगला बगीचा क्षेत्र के रहवासियों में काफी आक्रोश है बंगला बगीचा संघर्ष समिति द्वारा पुनः आंदोलन प्रारंभ करने हेतु रणनीति बनाने के लिए बंगला बगीचा संघर्ष समिति की आवश्यक बैठक रविवार 7 मई सुबह 10:00 बजे गांधी वाटिका में रखी गई है । बंगला बगीचा संघर्ष समिति के अध्यक्ष एडवोकेट अमित शर्मा द्वारा उक्त जानकारी देते हुवे बांग्ला बगीचा क्षेत्र के रहवासियों से बैठक में उपस्थित होने का निवेदन किया है।

Top