logo

निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन, 100 से अधिक ने मरीजो का हुवा पंजीयन

नीमच। महावीर इंटरनेशनल केंद्र नीमच एवं ऑल इंडिया जैन कॉन्फ्रेंस जिला शाखा नीमच द्वारा स्वर्गीय ज्ञानचंद जी बंब की पुण्य स्मृति में बंब परिवार के सहयोग से विश्नोई डेंटल केयर।हॉस्पिटल निंबाहेड़ा   राजस्थान द्वारा निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन रविवार को प्रातः 11:00 से दोपहर 3 बजे तक जैन दिवाकर भवन गांधी वाटिका के पास आयोजित किया गया । जिसमें विश्नोई टैलेंट केयर निंबाहेड़ा के चिकित्सकों द्वारा अपनी सेवाएं प्रदान की गई महावीर इंटरनेशनल द मॉर्निंग काउंसलिंग मेंबर मनोहर बंब एवं ऑल इंडिया जैन कॉन्फ्रेंस की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आशा सांभर ने सयूक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि इस निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक दिलीप सिंह परिहार नपा अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा,महावीर इंटरनेशनल जोन चेयरमैन मंदसौर राकेश जैन समाजसेवी संतोष चोपड़ा वर्धमान स्थानकवासी जैन कॉलोनी अध्यक्ष अजीत कुमार बंब द्वारा किया गया है इस शिविर में विश्नोई डेंटल केयर निंबाहेड़ा के चिकित्सको ने मौजूद रहकर अपनी सेवाएं दी है यह शिविर पूरी तरह निशुल्क था जिसमें क्षेत्र की जनता ने शिविर में उपस्थित होकर शिविर का लाभ लिया।शिविर के माध्य्म से करीब 100 से अधिक मरीजो ने अपना उपचार कराया है।

Top