logo

कृति ने मनाई गुरूदेव रवींद्र नाथ टैगोर की जयंती, किया माल्‍यार्पण

नीमच। गुरूदेव रवींद्र नाथ टैगोर का लेखन एवं साहित्‍य में अमिट योगदान है। गुरूदेव ने समाज को नई राह व दिशा देने का कार्य किया। यह बात संस्‍था कृति के अध्‍यक्ष इंजीनियर बाबूलाल गौड़ ने कहीं। वे सीआरपीएफ के ऑक्‍टरलोनी हॉल परिसर के समीप स्थित गुरूदेव रवींद्र नाथ टैगोर की प्रतिमा स्‍थल पर साहित्यिक, सांस्‍कृतिक एवं सामाजिक संस्‍था द्वारा गुरूदेव की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्‍होंने गुरूदेव के जन्‍म व देश हित में गुरूदेव द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला। श्री गौड़ ने कहा कि हमें महापुरुषों की जयंती एवं निर्वाण दिवस मनाना चाहिए तथा उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए। राष्‍ट्र एवं मानवता के हित में निरंतर कार्य करते रहना चाहिए।इस दौरान अन्‍य वक्‍ताओं ने भी अपने विचार व्‍यक्त किए। इस अवसर पर किशोर जेवरिया, रघुनंदन पाराशर, भरत जाजू, स्‍नेहलता सक्‍सेना, डॉ. माधुरी चौरसिया, आशा सांभर, डॉ. जीवन कौशिक, सत्‍येंद्र  सक्‍सेना, पृथ्‍वी सिंह वर्मा, मुकेश कासलीवाल, गणेश खंडेलवाल, डॉ. राजेंद्र जायसवाल, लोकेंद्र बंसल, सुरेश सिंहल, राजेश जायसवाल, सीए दिलीप मित्‍तल, नरेंद्र पोरवाल, एडवोकेट कृष्‍ण कुमार शर्मा, कांग्रेस जिलाध्‍यक्ष अनिल चौरसिया, महिपाल सिंह चौहान, राधेश्‍याम पाटीदार, लोकेंद्र सिंह परिहार सहित अन्‍य प्रबुद्धजन विशेष रूप से मौजूद रहे। अंत में आभार कृति के सचिव डॉ विनोद शर्मा ने माना।

Top