नीमच। जिले के जीरन थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम शिवपुरा गुडला निवासी 45 वर्षीय युवक शनिवार रात बिंदोरी में जाने के लिए निकला था जिसकी रविवार को जंगल में स्थित टिमरू के पेड़ पर लाश लटकी मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई वही सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौके का पंचनामा बनाकर शव को जिला चिकित्सालय लाया गया जहां सोमवार को चौका परीक्षण कर शव परिजनों को सौंपा गया है मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच प्रारंभ की है। जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार जीरन थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम शिवपुरा गुंडला निवासी गोपाल पिता भंवरलाल मीणा उम्र 45 वर्ष शनिवार रात अपने घर से बिंदोरी में जाने के लिए कहकर निकला था जिसने अज्ञात कारणों के चलते वन विभाग के जंगलों में स्थित टिमरू के पेड़ पर अपने ही शर्ट से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली उक्त घटना की सूचना उसकी पत्नी को जब मिली जब रविवार को वह बकरी चराने जंगल गई तो उसे उसके ही पति की लाश पेड़ पर लटकी मिली जिसकी सूचना उसने परिजनों व ग्रामीणों को दी जिस पर सभी मौके पर पहुंचे और पुलिस के आने के बाद मृतक के शव को जिला चिकित्सालय लाया गया जहां सोमवार को शव परीक्षण कर शव परिजनों को सौंपा गया है।