कुकड़ेश्वर अखिल भारत वर्षीय साधुमार्गी जैन श्री संघ के राष्ट्रीय पदाधिकारीयों ने प्रवास यात्रा के दोरान स्थानक भवन कुकड़ेश्वर पर बेठक सम्पन्न हुई जिसमें संध की गतिविधियों सहित जैन संस्कार पाठ्यक्रम समता शाखा लगाने साधु संतो के चातुर्मास करवाने सहित अन्य विषयों पर विचार विमर्श हुआ इस अवसर पर स्थानीय संघ के पदाधिकारी यों ने अपने विचार व्यक्त किए कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गोतम जी राका मुम्बई, श्रीनिश्चल कांकरिया राष्ट्रीय महामंत्री, श्रीमनोज डागा राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, राष्ट्रीय आभ्द्ता संयोजक प्रकाश चपलोत निम्बाहेडा़ राष्ट्रीय संयोजक, धर्मेन्द्र आंचलिया बेगु, राष्ट्रीय मालवाचल उपाध्यक्ष अजीत चेलावत, राष्ट्रीय मालवाचल महामंत्री कमल पिरोदिया ,मालवा चल कार्य समिति सदस्य मनोज खाबिया सहित कुकड़ेश्वर संघ के श्रावक श्राविका उपस्थित थे