logo

अन्तिमयात्रा शाम 4 बजे

स्व.माधवदास जी कन्हा के सुपुत्र व
तरूण के पिता जी, जयकिशन के बडे भाई, व सुरेश,गजेंद्र, ग्यानचंद, के छोटे भाई, भागचंद व प्रदीप के बडे भाई, 
गुलशन कन्हा , हेमन्त, संजय, रिशी, क्रिश, तनिष्क के "चाचाजी"????श्री राजेश कन्हा(राजू भैया)"  का आकस्मिक निधन हो गया है । जिनकी शवयात्रा आज दिनांक~09/05/2023 को उनके निज निवास 935 /36/B नाकोडा ट्रांसपोर्ट के सामने से दोपहर  04:00 बजे शव वाहन द्वारा निकाली जाएगी।

शोकाकुल - समस्त कन्हा परिवार

संबंधित फर्म~ 
बुलचंद भेरूमल
बूलचंद एजेन्सी
वाहेगुरु प्रोविजन एंड जनरल स्टोर्स
सुमन बेकरी

Top