नीमच। बघाना थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम लेवड़ा निवासी 21 वर्षीय नवविवाहिता महिला द्वरा अज्ञात कारणों के चलते जहरीली वस्तु का सेवन कर आत्महत्या करने का प्रयास किया गया है। गंभीर अवस्था में नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला को उदयपुर रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि उक्त महिला का विवाह 8 दिन पूर्व 2 मई को छोटी सादड़ी थाना अंतर्गत आने वाले नारायणी के समीप शिवपुरा में हुआ था। और बीते कल मंगलवार को ही वह अपने माईके ग्राम लेवड़ा लौटी थी जहां बुधवार को सुबह उसने आत्महत्या करने का प्रयास किया था। जिला अस्पताल मैं महिला के पिता प्रकाश मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि उसकी बेटी मायाबाई का विवाह 2 मई 2023 को ग्राम नारायणी के समीप स्थित शिवपुरा निवासी दिनेश मीणा के साथ हुआ था विवाह के बाद से ही वह अपने ससुराल पति दिनेश मीणा के साथ निवासरत थी और बीते मंगलवार को ही वह अपने माईके ग्राम लेवडा लोटी थी।आज बुधवार सुबह उसने अज्ञात कारणों के चलते जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया था जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद परिजनों द्वारा उसे जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां से गंभीर अवस्था के बाद उसे प्राथमिक उपचार कर उदयपुर रेफर किया गया है।