logo

मुनि संघ का हुआ सिंगोली नगर में भव्य मंगल प्रवेश

सिंगोली(निखिल रजनाती)। सिंगोली नगर में परम पूज्य वात्सल्य वारिधि आचार्य श्री वर्धमानसागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि श्री सुप्रभसागर जी महाराज व मुनि श्री दर्शितसागर जी महाराज ससंघ का 11 मई गुरुवार को प्रातः काल भव्य मंगल प्रवेश हुआ।प्रवेश के दोरान मुनि श्री का जगह जगह पाद प्रक्षालन व आरती उतारी गई जबकि महिलाएँ सिर पर कलश व ध्वजा लेकर पंक्तिबद्ध होकर चल रही थी व पुरुष वर्ग मुनि श्री के साथ जयघोष लगाते हुए चल रहे थे।मुनि श्री के नगर प्रवेश पर समाजजनों ने भव्य आगवानी की व नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए मुनिश्री मन्दिर जी पहुंचे जहाँ मुनिश्री सुप्रभसागर जी महाराज ने धर्मसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मनुष्य को अपने जीवन में कुछ भी करने के लिए पुरुषार्थ करना चाहिए।पंचमकाल में मुनियों के दर्शन बड़े दुर्लभ व भाग्य से मिलते हैं जहाँ समाज का पुण्य तेज होता है वहीं गुरुओं का आगमन होता है।उसके बाद समाजजनों ने मुनिश्री को सिंगोली में चातुर्मास हेतु श्रीफल भेट कर निवेदन किया।नगर प्रवेश के दौरान घर के बाहर रंगोली बनाई व नगर में जगह-जगह तोरणद्वार लगाए गए।कार्यक्रम में मंगलाचरण नेहा साकुण्या ने किया।इस अवसर पर सभी समाजजन उपस्थित थे।

Top