नीमच। जीरन थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम केरी निवासी 19 वर्षीय बालिका ने गुरुवार सुबह अपने ही खेत पर अज्ञात कारणों के चलते कीटनाशक का सेवन कर लिया। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी।जिसपर परिजनों द्वारा उसे तत्काल जिला चिकित्सालय लाया गया जहां उसका उपचार चल रहा है। जिला चिकित्सालय से मिली जानकारी के अनुसार पूजा पिता गणपत लाल मीणा उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम केरी सुबह 11:00 बजे के लगभग अपनी चाची के साथ खेत पर गई थी जहां चाची से नजर बचाकर उसने कीटनाशक का सेवन कर लिया जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई जिसे परिजनों द्वारा तत्काल जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार चल रहा है फिलहाल बालिका खतरे से बाहर है।