नीमच। प्रतिभा किसी परिचय की मोहताज नहीं होती वह समय पर अपने आप निखर कर सामने आ जाती है , ऐसे ही प्रतिभा का लोहा मनवाया है नीमच जिले के जावद विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले छोटे से गांव सुवाखेड़ा की रहने वाली दो बेटियों ने, जिन्होंने एक बार फिर पंजा कुश्ती चैंपियनशिप में मेडल प्राप्त किया है साथ ही दोनों का नेशनल लेवल चैंपियनशिप के लिए चयन भी हुआ । जानकारी के अनुसार उज्जैन में हुई 44 वी राज्य स्तरीय पंजाब कुश्ती चैंपियनशिप में नीमच सुवाखेड़ा निवासी सुखलाल भटनागर यादव की बिटिया हिमानी भटनागर ने 50 किलो वर्ग में गोल्ड मेडल प्राप्त किया और उनकी बहन शिवानी भटनागर ने 55 किलो वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया, दोनों युवतियों का चयन जून में होने वाली नेशनल चैंपियनशिप के लिए हुआ है।आयोजन में राज्य भर के कई खिलाड़ी शामिल हुए जिसमें नीमच की बेटियों ने परचम लहराया इस दौरान मध्य प्रदेश आर्म रेसलिंग के प्रेसिडेंट मनोहर सिंह शेखावत, जनरल सेक्रेटरी मोहम्मद तारिक खान और कोच विक्रम शेखावत मौजूद रहे जिन्होंने उपलब्धि पर बेटियों को बधाई दी ।