नीमच। जाजू कन्या कॉलेज के पूर्व छात्र समिति सृजा के लिए यह दिन ऐतिहासिक बन गया जब महाविद्यालय की पहली बेच की छात्राएं महाविद्यालय में आईl श्री सीताराम जाजू कॉलेज में सृजा एलुमिनाई एसोसिएशन द्वारा एक छोटा सा पुनर्मिलन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें सन् 1987 -88 की छात्राएं सम्मिलित हुई l उपस्थित छात्राओं में शिकागो से कृष्णा पटेल, जोधपुर से आशा कौशिक, नागदा से कल्पना अग्रवाल, इंदौर से कल्पना जैन, निंबाहेडा से वैजयंती माला, अजमेर से शशि बंसल, रतलाम से अंतिम बाला गोयल, मनासा से सुषमा धींगरा व निर्मला तोषनीवाल एवं नीमच से किरण डांगी, अतिका कुरैशी व विनीता बंब आदि उपस्थित थी ।38 सालों बाद बेच की छात्राएं जो आज दादी-नानी बन चुकी है, कॉलेज स्टाफ और उनकी प्राध्यापक विजया वधवा से मिलकर अत्यंत भावुक हो गई। सभी छात्राओं ने पुरानी यादों को स्मरण करते हुए अपने संस्मरण साझा किए एवं भूतपूर्व गुरुजन डॉ बीडी शर्मा, निर्मला खंडेलवाल ,मृदुला निगम डॉ.प्रशांत मिश्रा एवं प्राध्यापक सोनगरा जी के अध्यापन को याद किया। कॉलेज प्रबंधन द्वारा सभी छात्राओं का आत्मीय स्वागत किया गया एवं इस अवसर पर डॉ विजया वधवा द्वारा एक मनोरंजक गेम खिला कर सभी छात्राओं को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। सभी ने ढोल पर नृत्य कर अपनी खुशी जाहिर की। प्राचार्य डॉ एनके डबकरा ने बताया कि यह सौभाग्य की बात है प्रथम बेच के छात्राओं से मिलने का सुअवसर मिला, हम चाहते हैं कि सभी पूर्व छात्राएं महाविद्यालय से पुनः जुड़कर कॉलेज हित में जरूर सोचे। प्रोफेसर साधना सेवक एवं प्रोफेसर वधवा ने बताया कि भविष्य में सभी छात्राएं कॉलेज से इसी तरह निरंतर संपर्क बनाए रखें एवं हमें इस बात की खुशी है कि आज भी छात्राऐं कॉलेज एवं गुरुजनों को नहीं भूली। अंत में सभी छात्राओं ने कहा कि कालेज के सर्वांगीण विकास के लिए हम निरंतर प्रयासरत रहेंगे। उक्त जानकारी सृजा एलुमनाई एसोसिएशन की अध्यक्ष किरण नाहटा एवं सचिव रुचि वर्मा द्वरा दी गई।