नीमच। सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले जेतपुरा फंटा के समीप गुरुवार दोपहर बाइक और कार की टक्कर हो गई घटना में बाइक सवार को गंभीर चोट आई है वही कार में सवार दो युवक भी मामूली चोटिल हुए हैं सभी को एंबुलेंस की सहायता से जिला चिकित्सालय लाया गया है जहां सभी का उपचार चल रहा है। जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार आशुतोष पिता शंकर लाल चौधरी निवासी ग्राम सांडिया नीमच से अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने गांव सांड्या जा रहा था इसी बीच जेतपुरा फंटा के समय चित्तौड़ निवासी युवकों की कार से जा टकराया इसके बाद कार पेड़ में जा घुसी इस घटना में कार सवार चित्तौड़ निवासी महेंद्र और उसका साथी राजवर्धन मामूली घायल हुए हैं सभी का नीमच जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है।