नीमच। शहर की साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था कृति द्वारा दिनांक 14 मई 2023 रविवार की रात 8 बजे टाउन हॉल में एक व्याख्यान का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रख्यात विचारक एवं रामकथा विशारद, अविभाजित मंदसौर जिले के कलेक्टर रहे मप्र शासन के सेवानिवृत्त अपर मुख्य सचिव मनोज श्रीवास्तव वानरराज हनुमान विषय पर शोधपरख व्याख्यान देंगे। इस व्याख्यान के संबंध में संस्था कृति के अध्यक्ष इंजीनियर बाबूलाल गौड़, सचिव डॉ विनोद शर्मा, पूर्व अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह राठौर भरत जाजु प्रभु पाराशर दिलीप मित्तल व अन्य पदाधिकारी शनिवार को दोपहर एलआईसी रोड स्थित भगवान श्री परशुराम जी के मंदिर परिसर में मीडिया से रूबरू हुवे ओर आयोजन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। कृति संस्था अध्यक्ष बाबूलाल गौड़ और सत्येंद्र सिंह राठौर ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि कृति साहित्यिक सांस्कृतिक संस्था है हमारा प्रयास है कि शहर की समस्या उठाकर अधिकारियों को अवगत कराकर उसका निराकरण निरंतर किया जाए संस्था द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जिसमें काव्य गोष्ठी महापुरुषों की जयंती के अतिरिक्त अब साहित्यिक सांस्कृतिक शब्दों को चरितार्थ करने वाला आयोजन कृति संस्था द्वारा रविवार को नीमच के टाउन हॉल में किया जा रहा है 15 मई सोमवार को केवट जयंती की पूर्व संध्या पर वानर राज हनुमान विषय पर मंदसौर के कलेक्टर रहे मनोज श्रीवास्तव द्वारा व्याख्यान व चिंतन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कृति संस्था के सदस्यों ने मीडिया के माध्यम से आमजन से अपील की है कि उक्त धार्मिक आयोजन में बड़ी संख्या में शहरवासी उपस्थित रहकर आयोजन को सफल बनाएं।