नीमच। अग्रवाल समाज नीमच द्वारा संचालित बाल संस्कार शाला (एक कदम संस्कृति की ओर) के अंतर्गत अग्रवाल समाज के बच्चों के लिए निःशुल्क समर कैंप दिनांक 8 मई से 30 जून 23 तक प्रति दिन 9.30 बजे से 11 बजे तक अग्रवाल पंचायत भवन बारादरी में किया जा रहा है।जिसमे क्राफ्ट एंड पेंटिंग, ड्राइंग,डांस एवं म्यूजिक,योगा एवं खेलकूद,फायरलेस कुकिंग,फोनिक्स,जूडो कराटे,कैलीग्राफी (हैंडराइटिंग) का प्रशिक्षण बच्चो को दिया जा रहा है।इस समर केम्प के दौरान रविवार को मात्र दिवस के अवसर पर बच्चो ने अपनी माताओं की पूजा अर्चना कर सम्मान किया। इस अवसर पर अग्रवाल महिला जागृति समिति के सदस्य मीना मित्तल आशा अग्रवाल मधुसूदन ओपी श्रीमती ममता गर्ग दुर्गा गोयल लता अग्रवाल प्रभा गर्ग मौजूद रहे।वहीं समर कैंप एवं बाल संस्कार शाला में अध्यक्ष सुरेश चंद्र सिंहल व सचिव पुरुषोत्तम गर्ग का विशेष सहयोग प्रदान हो रहा है।