logo

डिपो पर सीमेंट खाली करने जा रहे ट्रक चालक के साथ बदमाशों ने की मारपीट, मोबाइल व नकदी छीनकर भागे, घायल का उपचार जारी

नीमच। निंबाहेड़ा राजस्थान से सीमेंट का ट्रक भर नयागांव थाना अंतर्गत आने वाले बरखेड़ा हाड़ा जेके सुपर सीमेंट डिपो पर सीमेंट खाली करने जा रहे हैं। ट्रक चालक के साथ अज्ञात बदमाशों ने रविवार अल सुबह 4:00 बजे डिपो से महज 50 फिट दूर ट्रक चालक को चारो ओर से घेर कर ट्रक रोका ओर ट्रक में चढ़ गए साथ ही ट्रक चालक के साथ बेरहमी से मारपीट की इस दौरान बदमाशों ने ट्रक के कांच भी फोड़ दिए व ट्रक में रखी सीमेंट के कट्टे भी बाहर फेंक दिए वही ट्रक चालक का मोबाइल व नगदी लेकर फरार हो गए।घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल ट्रक चालक को जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया जहां उसका उपचार चल रहा है। पुलिस अब बदमाशों की तलाश में जुट गई है। जिला अस्पताल में उपचार करा रहे घायल रूपनाथ पिता हीरा नाथ उम्र 50 वर्ष जाति नाथ निवासी ग्राम आक्या थाना निंबाहेड़ा राजस्थान ने जानकारी देते हुए बताया कि वह अपने ट्रक में निंबाहेड़ा से सीमेंट भरकर बरखेड़ा हाड़ा जेके सुपर सीमेंट के डिपो पर सीमेंट खाली करने जा रहा था तभी रविवार सुबह 4:00 बजे के लगभग अज्ञात बदमाशों ने उसके ट्रक के आगे अपना ट्रक लगा दिया और अन्य बदमाश बाइकों से आए और ट्रक में चढ़ गए साथही ट्रक में तोड़फोड़ करते हुए मेरे साथ जमकर मारपीट की मेरा मोबाइल और पर्स में रखे 5 हजार रु ले भागे।सूचना पर संबंधित थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची थी जिसके बाद उसे अस्पताल भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार चल रहा है

Top