नीमच। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चोहान ने मध्य प्रदेश के प्रत्येक किसान गरीब मजदूर जो पशु पाल कर अपना जीवन यापन करते हैं और पशुओं की रक्षा भी उनके लिए संपूर्ण मध्यप्रदेश में बीमार होने वाले प्रत्येक पशुधन गाय भैंस बकरी और भी सभी जातियों के पशुओं को अब घर पहुंच इलाज की सुविधा को मूर्त रूप दिया है उसी कड़ी में नीमच जिले में भी 6 पशु एंबुलेंस पहुचाई गई है जिनके माध्य्म से अब गो पलको को अपने पशुओं के उवचार के लिए इधर उधर नही भटकना पड़ेगा ओर घर पर ही पशुओं को उपचार की सुविधा मिल जाएगी।जिसके लिए टोल फ्री नंबर 1962 पर अगर किसी भी पशुपालक का पशु बीमार है तो फोन करना होगा।और आपके घर पशु एंबुलेंस आएगी और बीमार पशुओं का उपचार किया जाएगा। पशु चिकित्सक डॉक्टर धाकड़ ने बताया कि गाय भैंस का इलाज अब घर पहुंच किया जाएगा जिसका शुल्क 150 रु निर्धारित किया गयाहै और बकरी बकरे का इलाज 10 की संख्या होने तक भी 150 रु में इलाज किया जाएगा एव विभिन्न पशुओं का भी इलाज घर पहुंच की सुविधा मध्य प्रदेश सरकार ने उपलब्ध कराई है।।