नीमच।सेवा संस्कार में अग्रणी भारत विकास परिषद शाखा नीमच द्वारा प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी भीषण गर्मी को देखते हुए मूक पक्षियों के लिए उनके दाने पानी और जल की व्यवस्था को लेकर रविवार को एलआईसी चौराहे पर आमजन को नि शुल्क 300 जल पात्रों का वितरित किया गया और आगे भी इसी तरह अलग-अलग चौराहों पर पक्षियों के लिए जल पात्रों को वितरित किया जाएगा।साथ ही भारत विकास परिषद शाखा नीमच द्वारा आम जनों से निवेदन किया गया कि यह जल पात्र मूक पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए व्यवस्थित तरीके से रखें और इसमें सहयोग प्रदान करें।पात्र वितरण के दौरान शाखा अध्यक्ष डॉ मनीष चमडिया, सचिव सुशील गट्टानी ,पिंटू शर्मा, मनोज माहेश्वरी, पंकज दुबे, सुनील सिंहल ,अशोक मंगल, दिनेश मुजावदिया, अशोक अग्रवाल, मुकेश डबकरा ,मधुसूदन खंडेलवाल, कमल गोयल, संदीप खाबिया, अनिल चौधरी, सुनील गोयल ट्रांसपोर्ट ,राकेश नांगलिया, अमनदीप साहनी, सतीश गोयल, संदीप दरक ,योगेश माहेश्वरी,शिखर जैन, महिला प्रकोष्ठ से श्रीमती सुनीता सिंहल, सुनीता मंगल सहित अन्य उपस्थित थे। उपरोक्त जानकारी भारत विकास परिषद शाखा नीमच के मीडिया प्रभारी व प्रवक्ता मनोज माहेश्वरी द्वारा दी गई।