logo

आम रास्‍ते पर दरवाजे लगाने की बात पर विवाद, सीएम हेल्प लाइन पर हुई शिकायत तो मौके पर पहुंचे नपा अधिकारी, अधूरी कार्यवही से  दुकानदार असंतुष्ठ 

नीमच । शहर के टैगोर मार्ग ओर विरपार्क मार्ग को जोड़ने वाले बंगला न 50 से होकर गुजरने वाले आम मार्ग का विवाद थमने का नाम नही ले रहा है।यहां बंगले में निवास करने वाले लोगो द्वरा बिना अनुमति के दरवाजे लगाकर मार्ग बंद करदिये जाते है।जिसकी शिकायत स्थानिय दुकान दारों द्वरा निरन्तर की जाती रही है,पूर्व में भी दुकान दारों की शिकायत पर तत्कालीन कलेक्टर के आदेश पर नपा ने कार्यवाही करते मार्ग खुलवाए थे परंतु वर्तमान में फिर बंगले में निवासरत लोगो द्वरा मार्ग पर गेट लगा कर मार्ग बाधित कर दिया गया,जिसकी शिकायत स्थानिय दुकानदारों बंसीलाल धनोतिया, राजकुमार मूलचंदानी व अन्य द्वारा नपा कार्यालय ओर सीएम हेल्प लाइन पर की गई जिसके बाद नपा के अधिकारी उपयंत्री अम्बालाल मेघवाल व नपा के अन्य अधिकारी मोके पर पहुचे ओर मार्ग को खुलवाया गया।नपा अधिकारी की मौजूदगी में भी बंगला निवासी व दुकानदारों के बीच काफी बहस हुई,वही नपा की नाममात्र की कार्यवही से दुकानदार असंतुष्ठ नजर आए।बंगला निवासियों का कहना था कि उक्त बंगले में शाम होते ही असामाजिक तत्वों का आनाजाना शुरू हो जाता है वही हर कोई बंगले में अपने वाहन पार्क कर देता है इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से मार्ग बाधित कर दो पहिया वाहनों के लिए मार्ग खोल रखा है वही दुकानदारो का कहना था कि वे विगत 35 से 40 वर्षो से इस मार्ग से आवा जाहि कर रहे है बंगला वासियों द्वरा मार्ग बंद करने से चार पहिया वाहन दूसरे मार्ग से घुमा कर दुकानो के पास तक लाना पड़ता है इसलिए उक्त मार्ग को पूरा खोला जाए।परंतु बगला निवासी मार्ग को पूरा खोलने के लिए तैयार नही है।ऐसे में नपा की अधूरी कार्यवही से दुकानदारो में असंतोष पनप रहा है।
 

Top