logo

जवाहर नगर की सड़क पर गोमाता ने दिया बछड़े को जन्म, गौ सेवा समिति ने गो माता व बछड़े को सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर भेजा उपचार शाला

नीमच। गौ सेवा समिति नीमच को गत रात्रि 11.30 बजे जवाहर नगर से सूचना मिली, की एक गाय  ने बच्चे को जन्म दिया है जसका तीन घंटे से आसपास के रहवासी ध्यान रख रहे थे। परंतु अभी तक कोई गौ पालक नही आया,सूचना पर कुछ देर में गौ सेवक मितेश अहीर और उनकी टीम के सदस्य सुनिल हिनवार अपनी गौ एंबुलेंस लेकर तत्काल मोके पर पहुँचे व अपनी गौ उपचार शाला पर लेकर आए।जहा गोवंश को सुरक्षित किया गया। जवाहर नगर के नागरिकों ने गौ सेवा समिति नीमच रज़ि. संस्था द्वारा नीमच शहर में की जा रही गौ सेवा की सराहना की जहाँ ना नगरपालिका पहुँची है और ना ही डाक्टर वह ये गौ सेवक अपना व्यवसाय छोड़ कर पीड़ित जीव की सेवा मे पहुँच जाते इनकी नि:स्वार्थ सेवा काबिले तारीफ है।

Top