logo

अज्ञात कारणों के चलते 25 वर्षीय नवविवाहिता महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जुटी जाच में

नीमच। जीरन थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले जीरन निवासी 25 वर्षीय नवविवाहिता महिला ने अज्ञात कारणों के चलते मंगलवार सुबह अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली घटना की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और मृतिका का शव को फंदे से नीचे उतारा गया और तत्काल बेसुध अवस्था में जिला चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत के बाद शव का परीक्षण तहसीलदार यशपाल मुजावदिया की मौजूदगी में चिकित्सकों के पैनल में किया गया।शव परीक्षण के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है वहीं मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच प्रारंभ की है जिला चिकित्सालय से मिली जानकारी के अनुसार नताशा पति पंकज पाटीदार उम्र 25 वर्ष निवासी जीरन है जिसने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या की है फिलहाल मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच प्रारंभ की है।

Top