सिंगोली(निखिल रजनाती)। स्थानीय श्री 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में ग्रीष्मकालीन बालसंस्कार शिविर का आयोजन दिनांक 13 मई से 19 मई तक किया जा रहा है जिसमें मुंबई से पधारे हुए बाल ब्रह्मचारी श्री निखिल भैया जी एवं फुटेरा मध्यप्रदेश से पधारे हुए पंडित श्री आदित्य जी शास्त्री द्वारा बच्चों में जैन संस्कार शिविर के माध्यम से प्रदान किए जा रहे हैं जिसमें बच्चे युवा एवं वृद्ध सभी लोग सुबह से शाम तक धर्म आराधना में लगे हुए हैं।कार्यक्रम में सुबह बच्चों की कक्षा एवं स्वाध्याय के माध्यम से,दोपहर में स्टोपदेश की क्लास शाम को पाठशाला उसके उपरांत पंडित श्री आदित्य जी का प्रवचन फिर श्री निखिल जी द्वारा सतियों पर कथा के माध्यम से शिक्षा दी जा रही है एवं उसके उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसका संपूर्ण समाज पूरा लाभ प्राप्त कर रहा है।