सिंगोली(निखिल रजनाती)। कल 19 मई अमावस्या शुक्रवार को नगर सिंगोली में शनि जयंती पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।तिलस्वां रोड स्थित शनि मंदिर पर प्रातः अभिषेक का कार्यक्रम रहेगा 9 बजे नौ कुंडीय हवन कार्यक्रम रहेगा जिसमें 31 जोड़ों द्वारा हवन किया जाएगा साथ ही 21 घंटे भगवान शनिदेव को तेल का अभिषेक किया जाएगा दोपहर 1:00 बजे भंडारा रहेगा दोपहर 3:00 बजे बाबा खाटू श्याम का दरबार लगाया जाएगा वहीं शाम 7:00 बजे भगवान शनिदेव और खाटू श्याम की महाआरती का कार्यक्रम रहेगा जबकि रात्रि 8:00 बजे भगवान शनिदेव महाराज की कथा का कार्यक्रम रहेगा जिसमें कथावाचक ओमप्रकाश वैष्णव बड़ीसादड़ी द्वारा कथा की जाएगी साथ ही नीमच रोड स्थित शनि मंदिर पर भी प्रातः अभिषेक हवन का कार्यक्रम रहेगा इसके पश्चात प्रसादी वितरण का कार्यक्रम रखा जाएगा सभी भक्तजन आने वाली शनि जयंती के कार्यक्रमों में सहभागिता कर धर्म लाभ लें।