logo

भारतीय क्रिकेट टीम व आईपीएल के क्रिकेट खिलाड़ी आवेश खान का नीमच में भव्य स्वागत हुआ।

नीमच। भारतीय क्रिकेट टीम व आईपीएल क्रिकेट खिलाड़ी आवेश खान कल नीमच आए। वे अपने रिश्तेदारों से मिलने नीमच सिटी पहुंचे। जहां पर उनका मित्रों स्नेही जनों ने शानदार इस्तकबाल किया। वे अपने निजी यात्रा पर अजमेर जा रहे थे इसलिए कल वह नीमच रुके। क्रिकेटर आवेश खान ने इस प्रतिनिधि से संक्षिप्त मुलाकात में जानकारी देते हुए बताया कि वह मूल रूप से इंदौर के रहने वाले हैं।
उन्हें बचपन से ही क्रिकेट का शौक था लगातार संघर्ष प्रैक्टिस के दम पर वह अपना मुकाम हासिल करने में कामयाब रहे। bवह नीमच सिटी में अपने नाना नानी के यहां गर्मी की छुट्टी बिताने आते थे। जूना बाजार नीमच सिटी में रहने वाले एफएम पठान उनके फूफा जी लगते हैं। वहां भी आते थे और वही क्रिकेट खेलते थे। नीमच सिटी के बचपन के साथी समीर खान इमरान गोलू शाहरुख के साथ क्रिकेट खेला करते थे। वे इंदौर में भंवर कुवा स्थित क्रिकेट क्लब के लिए खेलते हैं। क्रिकेटर आवेश खान ने बताया कि सन 2012 में क्रिकेट टीम में सिलेक्शन हुआ। उन्हें 2014 में अंडर-19 क्रिकेट टीम में खेलने का मौका मिला। उनका प्रदर्शन शानदार रहा। सन 2017 में उनकी एंट्री आईपीएल में हुई। इसी के साथ रणजी ट्रॉफी में खेलने का मौका मिला। इन दोनों जगहों पर उन्होंने अपने आप को सर्वश्रेष्ठ साबित किया। आईपीएल में आर सी टीम की तरफ से खेले। उसके बाद 4 साल से डीसी दिल्ली कैपिटल की तरफ से खेल रहे हैं। सन 2021 इसी वर्ष संपन्न हुए आईपीएल क्रिकेट में उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। उन्होंने पूरे आईपीएल में 24 विकेट लेकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। आईपीएल के दूसरे सफल गेंदबाज साबित हुए। भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जा रही है उस में संभावित टीम में आवेश खान का भी नाम है लगभग उनका भी आफ्रीका जाना तय है। कल नीमच पहुंचने पर विभिन्न सामाजिक संगठनों ने उनका स्वागत किया और उनकी उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी। कल जिला विधिक न्यायालय और मूलचंद मार्ग आदि स्थानों पर उनका स्वागत किया गया। वह कल नीमच सिटी के फुटबॉल खिलाड़ी मोहसिन खान के घर भी गए जहां उनका स्वागत किया गया। नीमच सिटी जूना बाजार में उनका स्वागत इरफान खान गोलू मुस्तफा हुसैन समीर खान नैयर पठान पप्पू भाई आदि ने किया। क्रिकेटर आवेश खान आज सुबह अजमेर के लिए रवाना हो गए। उनको सभी मित्रों स्नेही जनों ने दुआएं दी। और उनकी कामयाबी के लिए शुभकामनाएं दी।

Top