logo

 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' कैम्प पूर्ण कर लौटे एनसीसी कैडेट्स 

नीमच। 5 मध्यप्रदेश स्वतंत्र कंपनी एनसीसी नीमच के कमान अधिकारी ले. कर्नल रिजवान खान के निर्देशानुसार सभी विद्यालय से 2- 2 छात्रों का चयन किया गया था। जिनको छतरपुर सागर जिले में आयोजित एक भारत श्रेष्ठ भारत राष्ट्रीय स्तरीय एनसीसी में कैंप चयनित छात्र सैनिक को भेजा गया। नीमच से 14 छात्र सैनिक शामिल हुए, जिसमें नीमच  ट्रूप नम्बर 168 के कैडेट राधा पाटीदार, कैडेट सौरभ पाटीदार और कैडेट मोहम्मद फरहान ने शिविर में ही हिस्सा लेकर मध्यप्रदेश & छत्तीसगढ़ डायरेक्टट का प्रतिनिधित्व किया। यहां शिविर के दौरान पूरे भारत के सभी राज्यों से चयनित छात्र सैनिको ने शिरकत की जहां शिविर के दौरान अपने अपने राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए कंपटीशन प्रतियोगिता आयोजित की गई । जिसमें ग्रुप डांस, ग्रुप सॉन्ग, एनआईएपी, क्विज कंपटीशन, निबंध प्रतियोगिता, बेस्ट कैडेट, प्रतियोगिता एवं छतरपुर के ऐतिहासिक स्थल खजुराहो, भीमकुण्ड, भूमदेला और छतरसागर संग्रहालय का भृमण किया । सभी कैडेट दिनांक 3 मई को नीमच से रवाना हुए थे आज कैंप को पूर्ण रूप से सफल कर इंदौर ग्रुप मुख्यालय की टीम के साथ नीमच लोटे शिविर के दौरान इंदौर ग्रुप क्विज कंपटीशन में प्रथम स्थान प्राप्त किया । इस अवसर पर लेफ्टिनेंट कर्नल रिजवान खान, सूबेदार भवानी सिंह, सूबेदार लक्ष्मण सावंत, नायाब सूबेदार जयराम बारीक और सी एच एम राजिंदर सिंह, चारुलता चौबे , उपप्राचार्य राहुल कुमार पाल, केयर टेकर ऑफीसर कुलदीप सिंह ने छात्रों को बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।

Top