नीमच। नयागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कानका फंटे पर गुरुवार दोपहर दो कारों की जबरदस्त भिड़ंत हो गई।घटना में दो महिला सहित दो पुरुष गंभीर घायल हो गए जिन्हें नयागांव टोल एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां से एक गंभीर को प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर कर दिया गया, वहीं अन्य तीन घायलों का जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। जिला अस्पताल में घायलों का उपचार करा रहे परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि हेमराज पिता केशु राम बंजारा उम्र 43 वर्ष, सीता बाई पति दल सिंह उम्र 54 वर्ष जाति बंजारा और संतोष बाई पति तूफान सिंह उम्र 30 वर्ष जाति बंजारा सभी ग्राम उचेड़ तहसील मनासा के निवासी हैं वे सभी अपनी कार क्रमांक एमपी 44 सीबी 3619 मैं सवार होकर उदयपुर हॉस्पिटल में भर्ती अपने परिचित से मिलकर वापस लौट रहे थे तभी कानका फंटा के यहां कार क्रमांक आरजे 09 सीबी 2153 सत्यनारायण पिता किशनलाल उम्र 40 वर्ष जाति पाटीदार निवासी बोरखेड़ी तालाब अचानक अपनी कार लेकर हाइवे के बीच में आ गया जिससे दोनों कारों की जमकर भिड़ंत हो गई घटना में सत्यनारायण गंभीर घायल हो गया जिसे प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर किया गया है वहीं उचेड़ निवासी सभी घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।