नीमच। शनि अमावस्या शनि जयंती के पावन अवसर पर शुक्रवार को शहर सहित अंचल में शनि मंदिरों पर विभिन्न धार्मिक आयोजन किए गए। यहां सुबह से शनि मंदिरों पर भक्तों की भारी भीड़ लगी रही और शनि की आराधना की गई शहर के कमल चौक के समीप स्थित शनि मंदिर पर शुक्रवार को विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान के साथ कार्यक्रम आयोजित हुए शनि मंदिर के पुजारी ईश्वर सिंह बापू को पंडित राधेश्याम जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि शनि अमावस्या के अवसर पर प्रातः 7:00 बजे शनि मंदिर में महाआरती कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई कार्यक्रम की पावन श्रृंखला में दोपहर 12:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक भंडारे का आयोजन किया गया इसके साथ ही शाम 6:00 बजे से शनि महाराज के जीवन चरित्र पर आधारित विभिन्न आकर्षक स्वचालित विद्युत झांकियों का श्रंगार कर चल समारोह निकाला जाएगा।शनि जयंती के कार्यक्रमों की पावन श्रृंखला में रात्रि 8:00 बजे मंदिर प्रांगण में राजस्थानी भजन गायक कलाकार भगवान लाल डांगी राजू राजस्थानी एवं उनके राजस्थानी नृत्यांगना व हास्य कलाकारों की टीम द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जाएगी। इसी प्रकार श्री शनि मंदिर कलेक्टर चौराहा पर भी शनि जयंती के उपलक्ष में विशाल भजन संध्या एवं महा प्रसादी का आयोजन रखा गया यहां के पुजारी हस्तीमल जोशी ने बताया कि इस बार शनि जन्मोत्सव कई मायनों में बहुत खास है हर वर्ष अनुसार इस वर्ष भी कलेक्टर कार्यालय चौराहे स्थित शनि मंदिर पर भव्यता से शनि जन्मोत्सव मनाया जा रहा है जिसके तहत शुक्रवार रात 8:00 बजे से भव्य भजन संध्या रखी गई जिसमें भजन प्रवाह भेरुजी मस्तान कमलेश सेन अनू भारती जय यादव द्वारा मधुर भजनों की प्रस्तुतियां देंगे,वही अगले दिन 20 मई शनिवार को दोपहर 12:00 से 3:00 तक विशाल भंडारे का आयोजन भी यहां किया जाएगा।