नीमच। प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी रतलाम जिले के आसपास ग्रामीण क्षेत्रों से सैकड़ों यात्री मन्नत पूर्ण होने पर रतलाम से सांवरिया जी मंडफिया तक पैदल यात्रा निकाली गई। यह यात्रा का 13 वां वर्ष है जिसमें सैकड़ों यात्री रतलाम जिले से शामिल हुए हैं यात्रा शुक्रवार को नीमच से होकर गुजरी।यात्रा का जगह-जगह स्वागत हुआ। यात्रा में शामिल फूलचंद पाटीदार ने जानकारी देते हुए बताया कि सांवरिया सेठ के भक्तों के द्वारा मन्नत पूर्ण होने को लेकर हर साल यह पैदल यात्रा मई के महीने में निकाली जाती है इस यात्रा में वे भक्त शामिल है जिन्होंने सांवरिया सेठ से मन्नत मांगी और वह पूर्ण हुई। सांवरिया सेठ के भक्तों द्वारा विगत 13 वर्षों से इस प्रकार की यात्रा का आयोजन किया जाता रहा है इस यात्रा में रतलाम जिले के करीब सैकड़ों महिला पुरुष यात्री शामिल है और 15 मई से 20 मई के बीच यात्रा का आरंभ किया जाता है यह यात्रा 5 रात और 6 दिन की होती है सभी यात्री सांवरिया सेठ मंडफिया पहुंचेंगे जहां भगवान श्री सांवरिया सेठ की विशेष पूजा अर्चना कर महा प्रसादी का आयोजन किया जाएगा तत्पश्चात सभी यात्री अपने-अपने गंतव्य की ओर पहुंचेंगे।