नीमच।गुरुवार को नीमच के हुडको कॉलोनी स्थित मंशापूर्ण बालाजी मंदिर पर सात दिवसीय भागवत कथा का समापन हुआ इस अवसर पर भक्ति गीतों पर महिलाओं ने जमकर नृत्य किया। प्रभु भक्ति भगवत महापुराण का आयोजन मंशापूर्ण बालाजी महिला मंडल के द्वारा किया गया था मलमास के दौरान आयोजित भागवत कथा के आयोजन का मुख्य उद्देश्य पितरों की शांति और सद्गति के लिए यह आयोजन करना था पंडित कथावाचक राजेंद्र पुरोहित के मुखारविंद से यह कथा 7 दिन तक निर्विघ्नं संपन्न हुई इस अवसर पर बड़ी संख्या में नीमच शहर के साथ-साथ आसपास के इलाकों से भी लोग पहुंचे समापन अवसर पर महाआरती का आयोजन किया गया जिसमें जजमान द्वारा आरती की गई तत्पश्चात महा प्रसादी का भी वितरण किया गया।