logo

श्री राधा कृष्ण मूर्ति का हुवा नगर भ्रमण, निकली भव्य कलश यात्रा

नीमच। श्री चंद्रवंशी ग्वाला समाज ग्वालटोली के तत्वाधान में श्री राधा कृष्ण मंदिर पर नवनिर्मित शिखर पर कलश रोहण मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं सप्तम सामूहिक गंगाभोज समारोह का तीन दिवसीय आयोजन शनिवार से प्रारंभ हुआ।जिसमें सर्वप्रथम श्री राधा कृष्ण की मूर्ति का नगर भ्रमण एवं भव्य कलश यात्रा निकाली गई। समाज के पंच धन्नालाल पटेल राम प्रसाद चौधरी राजू पटेल गंगाराम दीवान श्याम लाल दीवान एवं कन्हैया लाल पटेल ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि समाज जनों के सहयोग से श्री राधा कृष्ण मंदिर पर शिखर का निर्माण किया गया है वहीं मंदिर में जयपुर के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा निर्मित श्री राधा कृष्ण की मूर्ति की स्थापना की जाएगी इस अवसर पर यहां तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है शनिवार को श्री राधा कृष्ण की प्रतिमा का नगर भ्रमण एवं कलश यात्रा के पश्चात राधा कृष्ण मंदिर परिसर में अन्नदीवास दोपहर 3:00 बजे जलाधि वास व अभिषेक एवं रात्रि 8:00 बजे शयनादीवास 9:00 बजे से भजन एवं कन्हैया गायन का आयोजन किया जाएगा। अगले दिन 21 मई को प्रातः 8:00 से स्थापित देव पूजन महा अभिषेक यज्ञ 11:00 बजे से मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा व कलश रोहण साय 4:00 से सामूहिक गंगा यात्रा निकाली जाएगी जो श्री रिद्धि सिद्धि गणेश मंदिर नाका चौराहा से निकलेगी त्तपश्चयत 7:00 बजे से  स्थानीय देवताओं व गंगा माता की महाआरती गंगा भोज प्रसादी का आयोजन किया जाएगा। रात्रि 9:00 भव्य भजन संध्या का आयोजन होगा।कार्यक्रम के अंतिम दिन 22 मई को प्रातः काल में सामाजिक पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ जनों का सम्मान एवं सामूहिक सामाजिक चर्चा के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।

Top