logo

श्री 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में बाल संस्कार शिविर का समापन

सिंगोली(निखिल रजनाती)। स्थानीय श्री 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में दिनांक 13 से 19 मई तक लगने वाले 7 दिवसीय बाल संस्कार शिविर का 19 मई की रात्रि को समापन हो गया।इसमें प्रतिदिन चलने वाले स्वाध्याय एवं कक्षाओं के आधार पर एक परीक्षा आयोजित की गई और शिविर में बैठने वाले सभी लोगों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए एवं शिविर में 8 दिन तक पढ़ाने वाले आदरणीय बाल ब्रह्मचारी श्री निखिल शास्त्री एवं आदित्य शास्त्री को तिलक माल्यार्पण कर एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान करके शिविर के समापन की घोषणा हुई।शिविर में जिन लोगों ने परीक्षाएं दी उनमें प्रमुख नाम एकांश जैन,न्यांशी जैन,आराध्य जैन रहे जिन्होंने क्रमशः प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त किया।इस अवसर पर शिक्षक के रूप मे मुंबई से पधारने वाले निखिल एवं आदित्य का पुष्पचन्द धानोतिया एवं नवीन धानोतिया ने आभार व्यक्त किया एवं पुनः पधारने का अनुरोध किया।

Top