नीमच। शनि अमावस्या शनि जयंती के पावन अवसर श्री शनि मंदिर कलेक्टर चौराहा पर शनि जयंती के उपलक्ष में विशाल भजन संध्या एवं महा प्रसादी का आयोजन रखा गया। यहां के पुजारी हस्तीमल जोशी ने बताया कि इस बार शनि जन्मोत्सव कई मायनों में बहुत खास है हर वर्ष अनुसार इस वर्ष भी कलेक्टर कार्यालय चौराहे स्थित शनि मंदिर पर शनि जन्मोत्सव भव्यता के साथ मनाया जा रहा है जिसके तहत शुक्रवार रात 8:00 बजे से भजन संध्या आयोजित हुई। जिसमें भजन प्रवाह भेरुजी मस्तान कमलेश सेन अनू भारती जय यादव द्वारा मधुर भजनों की प्रस्तुतियां दी गई,वही आज 20 मई शनिवार को न्याय के देवता की महा आरती कर 56 भोग लगाया गया। दोपहर 12:00 से 3:00 तक विशाल भंडारे का आयोजन भी यहां किया गया जिसमें क्षेत्र की जनता ने प्रसादी ग्रहण की।इसके साथ ही दो दिवासिय शनि जन्मोउत्सव का समापन किया गया।