logo

अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा पुलिस ने मामला लिया जांच में

नीमच। सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले भाट खेड़ा चौराहे पर बीती रात अज्ञात वाहन चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया घटना में युवक की मौके पर मौत हो गई सूचना पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और युवक को जिला चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्साकौ ने उसकी मौत की पुष्टि की है जिस के शव का परीक्षण रविवार दोपहर किया गया तत्पश्चात शव परिजनों को सौंपा गया है मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच प्रारंभ की है।सिटी थाने में पदस्थ एएसआई जितेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, शनिवार की देर रात करीब 12 से 1 बजे के बीच भाटखेड़ा और जेतपुरा फंटे के बीच 40 वर्षीय एक युवक को कोई अज्ञात वाहन टक्कर मार गया। जिसे 108 की मदद से जिला अस्पताल लाए थे। जहां उसकी मौत हो गई, फिर जांच पड़ताल में उसके पास आधार कार्ड निकला। जिसमे मृतक पहचान अर्जुन पिता गौतमलाल मीणा (40) वर्ष निवासी ग्राम सेमली पठार थाना देवगढ़ जिला प्रतापगढ़ के रूप में हुई।एएसआई सिंह ने बताया कि रविवार सुबह संबंधित थाने से संपर्क कर परिजनों को सुचना दे दी गई है जिसपर परिजनों नीमच जिला अस्पताल पहुंचे जहा शव परीक्षण के बाद मृतक के शव को परिजनों को सोपा गया है।बताया जा रहा है कि मृतक युवक यहां मजदूरी करने आया था,वहीं घटनाक्रम में आगे की जांच जारी है।

Top