नीमच। सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम जेतपुरा फंटे पर शनिवार रविवार की मध्य रात्रि अज्ञात वाहन की टक्कर से 55 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।सूचना पर 5 बजे सिटी थाने की 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल को नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया जहां उसका उपचार चल रहा है उक्त घटना में अज्ञात व्यक्ति के पांव हाथ और चेहरे पर गंभीर चोट आई है वही मामले में पुलिस अब परिजनों की तलाश कर रही है उक्त घायल व्यक्ति के पास अपना कोई भी परिचय पत्र नहीं होने के कारण उसकी पहचान नहीं हो पा रही है फिलहाल उसके परिजनों का पता नहीं चल पाया है। यदि किसी भी व्यक्ति को उक्त व्यक्ति के संबंध में कोई भी जानकारी हो, तो सिटी थाने के मोबाइल नंबर- 70491-42020 और एएसआई जितेन्द्र सिंह के मोबाइल नंबर- 62645-35243 पर या जिला अस्पताल की चौकी पर संपर्क करे उक्त अज्ञात व्यक्ति के बारे में जानकारी दे कर पुलिस की मदद कर सकता है