नीमच।सरस्वती शिशु मंदिर में शुक्रवार को तुलसी दिवस और स्वराज का अमृत महोत्सव मनाया गया इस अवसर पर तुलसी के महत्व को बताया गया। इस अवसर पर तुलसी के महत्व के बारे में और हिंदू धर्म में इसके पूजन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला गया अमृत महोत्सव के तहत उन सभी देश के वीर सपूतों को याद किया गया और उनके जीवन के बारे में बताया गया जिन्होंने देश को स्वराज दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ऐसे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जो आज तक उनके बलिदान को लेकर लोग आंधी ग्रह हैं जिनके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है ऐसे सभी सपूतों को याद किया गया। स्कूल की उप प्राचार्य प्रतिभा शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह आयोजन प्रेरणादायक हैं और इससे जहां भारतीय संस्कृति और हिंदू धर्म के बारे में बच्चों को जानकारी होगी वहीं दूसरी ओर देश के वीर सपूतों के बारे में भी बच्चों को उनके त्याग और बलिदान के बारे में पता चलेगा इस दौरान स्वराज्य का अमृत महोत्सव एव तुलसी दिवस के अंतर्गत विद्यालय में चंदन तिलक,तुलसी पूजन तुलसी का महत्व एवम औषधीय गुण तुलसी माता की कहानी तुलसी भजन छोटे बच्चो के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन ओर स्वतंत्रता सैनानियों (गुमनाम शहीदों )पर आधारित देश भक्ति गीत,कविता देशभक्ति पर आधारित ड्रामा का प्रस्तुतीकरण,स्वतंत्रता सैनानियों पर आधारित हाउस बोर्ड डेकोरेशन भी किया गया।कार्यक्रम के दौरान संस्था के सदस्य एवं प्राचार्य वह विद्यालय का स्टाफ एवं छात्र छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे