logo

सिख समाज ने मनाया श्री गुरु अर्जुन देव जी का शहीदी पर्व, शर्बत का किया वितरण

नीमच।  सिख धर्म के पांचवे गुरु गुरु अर्जुन देव जी का शहीदी पर्व आज 23 मई मंगलवार को सिख समाज द्वारा मनाया गया।सिख समाज विकास समिति के अध्यक्ष हरभजन सिंह सलूजा सचिव सतपाल सिंह छाबड़ा व मीडिया प्रभारी मनदीप सिंह गोत्रा ने बताया कि सिख धर्म के पांचवे गुरु गुरु अर्जुन देव जी का शहीदी पर्व आज मनाया गया है जिसमे  प्रातः अरदास की गई है जिसके बाद दोपहर 2:00 बजे तक गुरु अर्जुन देव जी का शहीदी पर्व के अवसर पर नगरपालिका कार्यालय के सामने स्थित गुरुद्वारे मैं छबील लगाकर कच्ची लस्सी शरबत का प्रसाद वितरण आम नागरिकों को किया गया है।

Top