नीमच। जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में विवाहिता महिलाओं द्वारा जहरीला पदार्थ घटक ने की जानकारी सामने आई है घटना के बाद परिजनों द्वारा महिलाओं को जिला अस्पताल उपचार के लिए भर्ती किया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है जानकारी में यह भी सामने आया है कि मामला में एक महिला ने जानबूझकर अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ का सेवन कर जीवन लीला समाप्त करने का प्रयास किया था तो वहीं दूसरी महिला ने अज्ञानता वश जहरीले पदार्थों का सेवन किया है जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार जिले के जावद थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम बराड़ा निवासी विवाहिता महिला मंगला बाई पति राजेश बागरी उम्र 30 वर्ष ने बीती रात अज्ञात कारणों के चलते जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया जिसे पहले जावद शासकीय हॉस्पिटल ले जाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद महिला को नीमच जिला चिकित्सालय रेफर किया गया जहां उसका उपचार चल रहा है इसी प्रकार दूसरी घटना में मनासा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम अरनिया चंद्रावत में एक 25 वर्षीय महिला ने जहरीला कीटनाशक घटक लिया।सूचना पर 108 एंबुलेंस पायलट पंकज मालवीय व ईएमटी राहुल राठौर तत्काल मोका स्थल पहुंचे व महिला कोउपचार हेतु मनासा शासकीय चिकित्सालय लाया गया जहां प्राथमिक उपचार कर महिला को जिला अस्पताल नीमच रेफर किया गया जहा उसका उपचार चल रहा है अस्पताल से मिली जानकारी अनुसार धापू पति श्यामलाल भील उम्र 25 वर्ष ने जहरीला कीटनाशक घटक लिया था वही महिला के पति श्यामलाल भील ने बताया कि धापूबाई दोपहर में बकरियां चराने गई थी। बाद में घर आकर उसने पानी मे मिलाकर गलती से कुछ जहरीली दवाई पी ली जिससे उसकी तबियत बिगड़ गई।फिलहाल उक्त दोनो महिलाओ का नीमच जिला चिकित्सालय में उपचार जारी है।