logo

श्रेष्ठ रहा सीएम राइज स्कूल सिंगोली का बोर्ड परीक्षा परिणाम

सिंगोली(निखिल रजनाती)।25 मई गुरुवार को माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा घोषित किए गए कक्षा 10 वीं और कक्षा 12 वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम के अनुसार स्थानीय सीएम राइज बालक हायर सेकेंडरी स्कूल का परीक्षा परिणाम श्रेष्ठ रहा।सीएम राइज स्कूल की प्राचार्या आशा पाराशर और उपप्राचार्य किरण जैन ने बताया कि शिक्षण सत्र 2022-23 में विद्यालय की कक्षा 10 वीं में दर्ज 23 छात्रों में से 9 प्रथम श्रेणी,10 द्वितीय श्रेणी और 1 तृतीय श्रेणी इस तरह कुल 20 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए जबकि अनुपस्थिति के कारण प्रायवेट घोषित किए गए 2 छात्रों में से 1 उत्तीर्ण हो गया और विद्यालय का 10 वीं कक्षा का बोर्ड परीक्षा परिणाम 86.96 प्रतिशत रहा वहीं कक्षा 12 वीं में विज्ञान संकाय का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा,इसमें कुल 6 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए जिनमें सभी 6 प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हो गए जबकि कला संकाय में 29 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए जिनमें से 24 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हो गए और केवल 1 मात्र विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुआ।इस प्रकार कक्षा 12 वीं का बोर्ड परीक्षा परिणाम भी 86.21 प्रतिशत रहा।इसमें भी अनुपस्थिति के आधार पर 3 विद्यार्थी प्रायवेट घोषित किए गए थे जिनमें से 2 उत्तीर्ण हो गए।गुरुवार को बोर्ड द्वारा परीक्षा परिणाम घोषित करते ही विद्यार्थियों और पालकों में खुशी व्याप्त हो गई।सीएम राइज स्कूल में कक्षा 10 वीं में अक्षय पिता मनोज कुमार ने विद्यालय में सर्वाधिक 91.80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए इसी तरह कक्षा 12 वीं में केशव पिता इंद्रेश सोनी ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान अर्जित किया।

Top