logo

नगर परिषद कर रही है शिविर का आयोजन

सिंगोली(निखिल रजनाती)। नगर परिषद सिंगोली द्वारा मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान द्वितीय चरण के अंतर्गत निकाय के अलग-अलग वार्डो में शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ जनता को पहुंचाने के लिए शिविर लगाए जा रहे हैं।इसी कड़ी में आज 26 मई शुक्रवार को वार्ड  13 व 14 का शिविर स्वर्णकार समाज के नोहरे के पास लगाया गया जिसमें शिविर प्रभारी नोडल अधिकारी मैडम ममता चड्डा,प्रेमलता पटेल,सचिनकुमार,मंगल स्वर्णकार,दशरथ व्यास,राहुल टाक,आरिफ हुसैन,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,सहायिका एवं निकाय के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Top