नीमच। श्री अग्रवाल सोशल ग्रुप के तत्वाधान में शुक्रवार 24 दिसंबर से 30 दिसंबर तक नीमच सिटी रोड स्थित पारस मणि गार्डन में श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा का आयोजन होने जा रहा है कथा का वाचन भागवत आचार्य पंडित भीमाशंकर शास्त्री के मुखारविंद से किया जाएगा। श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव प्रतिदिन दोपहर 12:00 से 3:00 बजे तक पंडित भीमाशंकर शास्त्री धरियाखेड़ी वालों के मुखारविंद से प्रवाहित होगी। साथ ही 11 ब्राह्मण श्रीमद् भागवत कथा के 11 मूल पाठ भी करेंगे श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा महोत्सव का शुभारंभ शुक्रवार को कलश यात्रा से हुआ कलश यात्रा नीमच सिटी रोड स्थित हनुमान मंदिर से प्रारंभ हुई जिस का समापन कथा स्थल पारस मणि गार्डन पर हुआ। अग्रसेन सोशल ग्रुप के सदस्यों ने बताया की कथा श्रवण के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए शहर के बघाना से कथा स्थल तक निशुल्क बस की व्यवस्था भी की गई है बस होली चौक बघाना से प्रातः 11:30 बजे रवाना होगी जो शिव भंडार स्टेशन रोड चौकन्ना बालाजी श्री अग्रसेन वाटिका व मूलचंद मार्ग होते हुए कथा स्थल पर पहुंचेगी।