नीमच। शनिवार को माहेश्वरी भवन पर माहेश्वरी समाज द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जीबीएच अमेरिकन हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में माहेश्वरी समाज द्वारा महेश नवमी के पावन अवसर पर श्री दुर्गा प्रसाद जानकीलाल गट्टानी एंड संस गट्टानी परिवार के सहयोग से वीर पार्क रोड स्थित माहेश्वरी समाज भवन में समाज के पदाधिकारी व चिकित्सको द्वारा दीप प्रज्वलित निशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ किया गया। जिसके बाद मरीजों का रजिस्ट्रेशन कर उनका शुगर एवं ब्लड प्रेशर की जांच व दवाइया निशुल्क वितरित की गई। इस शिविर में मस्तिष्क रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पंकज तापड़िया डायबिटीज एवं थायराइड रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विनोद बोकाडिया स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सौम्या सोमानी द्वारा मरीजों की जांच कर उचित चिकित्सा परामर्श दिया गया। इस शिविर के माध्यम से करीब 100 से अधिक मरीजों ने अपना पंजीयन कराकर शिविर का लाभ लिया।