logo

ओमप्रकाश क्षत्रिय को मिलेगा जयपुर बाल साहित्य सम्मान

सिंगोली(निखिल रजनाती)। जयपुर साहित्य संगीति अंतरराष्ट्रीय स्तर की एक प्रतिष्ठित संस्था है।यह संस्था बाल साहित्य को पढ़ने की उत्सुकता जगाने तथा राजस्थान के वीर रणबांकुरे योद्धाओं के सम्मान में,उन्हीं के नाम पर प्रतिवर्ष बाल साहित्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य करने वाले बालसाहित्यकारों को सम्मानित करती हैं।इसमें महत्वपूर्ण रूप से बप्पा रावल बालगीत सम्मान,राणा हमीर बाल कहानी सम्मान,महाराजा सूरजमल बाल विज्ञान साहित्य सम्मान,मेजर शैतानसिंह बाल कार्टूनकथा सम्मान,राणा सांगा धार्मिक बोधकथा सम्मान,महाराणा प्रताप बालशौर्य कथा सम्मान जयपुर में समारोह पूर्वक प्रदान किए जाते हैं।इसके अंर्तगत इस वर्ष 2023 का महाराणा सूरजमल बाल विज्ञान साहित्य सम्मान बाल साहित्यकार ओमप्रकाश क्षत्रिय प्रकाश और लखनऊ के डॉक्टर जाकिरअली रजनीश को प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा जो इस वर्ष 25 जून 2023 को जयपुर में एक समारोह के दौरान प्रदान किया जाएगा।

Top