सिंगोली(निखिल रजनाती)। नगर के पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर पर विराजमान आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज से शिक्षा प्राप्त व वात्सल्य वारिधि आचार्य श्री वर्धमानसागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि श्री सुप्रभसागर जी महाराज व दर्शितसागर जी महाराज ससंघ के सिंगोली चातुर्मास हेतु आज 27 मई शनिवार को जैन समाज के पदाधिकारियों का 30 सदस्यीय दल उदयपुर में विराजमान आचार्य श्री वर्धमानसागर जी महाराज को सिंगोली में मुनिश्री ससंघ को चातुर्मास हेतु निवेदन किया वहीं उदयपुर में आचार्य श्री के सानिध्य मे आचार्य श्री शान्तिसागर जी महाराज का 100 वें आचार्य पदारोहण कार्यक्रम में उपस्थित होने का सोभाग्य मिला।इस अवसर पर समाज के प्रकाशचन्द ठोला,प्रकाशचन्द ताथेडिया,चांदमल बगड़ा,निर्मल खटोड़,पंकज बागडिया,पारस ठोला,रविन्द्र ठोला,अतुल सेठिया, अंकित हरसोरा सहित समाजजन उपस्थित थे।