श्री पटवा के जीवनकाल पर छपी पुस्तक का हुआ विमोचन
सिंगोली(निखिल रजनाती)। नगर के धार्मिक सामाजिक एवं राजनैतिक हर क्षैत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाले भामाशाह स्व. घीसालाल पटवा का गत वर्ष आज ही के दिन 28 मई 2022 को देहावसान हुआ था।श्री पटवा के निधन से नगर को बहुत बड़ी क्षति हुई जिसकी पूर्ति होना संभव नहीं है।आज 28 मई को श्री पटवा की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर पटवा परिवार की ओर से स्थानक भवन पर प्रातः 8 बजे से 9 बजे तक नवकार मंत्र का जाप समाजजनों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ वहीं 9.15 बजे श्री पटवा के जीवन पर छपी पुस्तक का विमोचन समाज के वरिष्ठ श्रावकों की उपस्थिति में किया गया।इस दौरान जैन समाज के श्रावक-श्राविकाओं सहित नगर के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।