सिंगोली(निखिल रजनाती)। किसी भी महान पुरुष के अवसान के बाद लोग उन्हें याद करते हैं ऐसे समय में व्यक्ति के जीवन के विविध पहलुओं को जानना श्रेयस्कर होता है और विशिष्ट व्यक्तियों का व्यक्तित्व जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में झलकता है नगर के ऐसे ही धार्मिक सामाजिक राजनैतिक एवं दीन दुखियों की सेवा में तत्पर रहने वाले समाजसेवी स्वर्गीय घीसालाल पटवा की प्रथम पुण्यतिथि पर नगर के वर्धमान स्थानक भवन पर 28 मई रविवार को भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में नगर के समाजजनों गणमान्य नागरिकों और बचपन से लेकर जीवित अवस्था तक उनके संघर्षमय जीवन में हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहने वाले इष्ट मित्रों ने बड़ी संख्या में भाग लिया कार्यक्रम की शुरुआत णमोकार महामंत्र जाप के साथ हुई पश्चात वर्धमान जैन स्थानक भवन पर उपस्थित समाज जनों गणमान्य नागरिकों और इष्ट मित्रों ने स्वर्गीय श्री पटवा के संघर्षमयी जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा किए गए नगर हित और धार्मिक सामाजिक राजनीतिक कार्यों को याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए।इस अवसर पर उनकी पुत्री श्रीमती रेखा रातडिया मंदसौर द्वारा उनके संघर्षमयी जीवन पर संकलित संकल्पों की उड़ान नामक पुस्तक का विमोचन पूर्व विधायक दुलीचंद जैन,समाजसेवी प्रकाशचंद नागोरी,जमनेश नागोरी,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अशरफ मेंव गुड्डू,ओंकारलाल शर्मा,प्रदीप जैन,पत्नी प्रेमबाई पटवा पुत्र लोकेश कुमार पटवा पुत्री रेखा रातडिया मंदसौर के हाथों एवं समाजजनों और नगर के गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में किया गया।इस अवसर पर स्वर्गीय श्री पटवा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए श्रीसंघ अध्यक्ष प्रकाशचंद्र नागौरी, जमनेश नागौरी,ओंकारलाल शर्मा,कैलाशचंद्र जोशी एडवोकेट, रेखा रातडिया ने अपने विचार व्यक्त किए।कार्यक्रम का संचालन प्रदीप जैन ने किया।