सिंगोली(निखिल रजनाती)। नजदीकी प्रसिद्ध तीर्थस्थल तिलस्वां महादेव स्थित मोड़ेश्वर महादेव के महन्त 108 श्री जगराम दास जी महाराज का भण्डारा 30 मई मंगलवार को आयोजित किया गया है।उल्लेखनीय है कि इसी महीने की 14 तारीख को महन्त श्री जगरामदास जी महाराज का देवलोकगमन हो गया था।स्वर्गीय महन्त जी तिलस्वां और सिंगोली क्षेत्र के प्रसिद्ध सन्त-महात्मा थे जिन्होंने सिंगोली में 51 कुण्डीय सहित कई जगहों पर यज्ञ-अनुष्ठान संपन्न करवाए।भक्तों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक 29 मई सोमवार को मोड़ेश्वर महादेव आश्रम पर रात्रि सत्संग का आयोजन भी किया जा रहा है जिसके बाद अगले दिन 30 मई मंगलवार को दोपहर 2 बजे समाधि पूजन के पश्चात भण्डारा शुरू हो जाएगा।