logo

स्वानो के हमले से गोवंश घायल, गोसेवकों द्वारा उचेड गौशाला में किया भर्ती उपचार जारी

नीमच। जिले की जावद तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम सरवानिया मैं स्वानो के हमले से गोवंश गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी सूचना श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना नीमच जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने गौ रक्षा दल नीमच को सूचना दी कि सरवानिया महाराज नगर परिषद के पास एक गाय को स्वानो ने बड़ी रेहमति से हमला कर घायल कर दिया है सूचना पर तुरंत गौ रक्षा दल नीमच जिला अध्यक्ष अंकित जोशी अपने अन्य साथियों के साथ सरवानिया महाराज पहुंचे यहां गो भक्तों की मदद से नगर परिषद के वाहन से गाय को श्री कृष्ण केसरिया नाथ उचेड गौशाला की उपचार शाला में लेकर आए जहां पिपलिया रावजी के पशु चिकित्सक डॉक्टर शक्तावत द्वारा घायल गोवंश का उपचार किया गया। गो रक्षा दल के जिला अध्यक्ष ने गोपालकों से अपील की है कि अपने अपने गांव में गोवंश का ध्यान दें किसी भी गाय के बछड़े व गाय को दूध दोहन कर  ऐसे रोड पर ना छोड़ें जिससे गो वंश के साथ ऐसी घटना की पुनरावती ना हो।उक्त जानकारी गौ रक्षा दल प्रदेश मीडिया प्रभारी विक्रम सिंह सोनगरा जमुनिया खुर्द द्वारा दी गई।

Top